एटा । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राम नवमी एवं दशहरा का पर्व दिनांक 14 अक्टूबर 2021 व 15 अक्टूबर 2021 को मनाया जायेगा। चूंकि जनपद की स्थिति संवेदनशील श्रेणी में है एवं कोरोना महामारी के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद को पांच जोन में बांटकर थानावार मजिस्ट्रेट ड्यूटियां लगाई गई है।

जिला मजिस्टेªट अंकित कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार प्रथम जोन में कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, बागवाला महिला थाना हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट एटा अलंकार अग्निहोत्री को मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी नगर को पुलिस अधिकारी तथा कोतवाली नगर के लिये डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर एटा अभिषेक प्रताप सिंह, कोतवाली देहात हेतु जिला विकास अधिकारी एस0एन0 सिंह कुशवाह, थाना बागवाला हेतु तहसीलदार एटा चन्द्रप्रकाश सिंह, महिला थाना हेतु नायब तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को कर्मचारी तैनात किया है।

द्वितीय जोन में थाना मारहरा, मिरहची, पिलुआ, हेतु डिप्टी कलेक्टर विवेक राजपूत को मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी सदर को पुलिस अधिकारी तथा थाना मारहरा के लिये जिला कृषि अधिकारी एम0पी0 सिंह, थाना मिरहची के लिये जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, थाना पिलुआ के लिये अधिशासी अभियनता लोक निर्माण खण्ड एटा सतीश कुमार को कर्मचारी तैनात किया है।

तृतीय जोन में थाना सकीट, मलावन, रिजोर हेतु डिप्टी कलेक्टर अबुल कलाम को मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी सकीट को पुलिस अधिकारी तथा थाना सकीट के लिये खण्ड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा, थाना मलावन के लिये मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह, थाना रिजोर के लिये अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा मौ0 शमीम को कर्मचारी तैनात किया है।

चतुर्थ जोन में थाना अलीगंज, जैथरा, नयागांव, राजा का रामपुर, जसरथपुर हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट अलीगंज एस0पी0 वर्मा को मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी अलीगंज को पुलिस अधिकारी तथा थाना अलीगंज हेतु खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह, थाना जैथरा हेतु तहसीलदार अलीगंज राकेश कुमार, थाना नयागांव  हेतु प्रधानाचार्य डायट जितेन्द्र सिंह, थाना राजा का रामपुर हेतु जिला महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एटा बांकेलाल, थाना जसरथपुर हेतु अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड प्रकाश चन्द्र को कर्मचारी तैनात किया है।

पंचम जोन में थाना जलेसर, निधौलीकलां, अवागढ, सकरौली हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट जलेसर मानवेन्द्र सिंह को मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी जलेसर को पुलिस अधिकारी तथा थाना जलेसर हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा संजय सिंह, थाना निधौलीकलां हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चन्द्र, थाना अवागढ हेतु परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 निर्मल कुमार द्विवेदी, थाना सकरौली हेतु तहसीलदार जलेसर राकेश कुमार को कर्मचारी तैनात किया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि उक्त पर्व की संवेदनशीलता के दृष्टिगत समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट शान्ति समिति की बैठक आयोजित करे लें व कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराये। सभी अधिकारीगण अपनी तैनाती के स्थान पर नियत समय पर पहुॅच कर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेगें तथा कुशलता की सूचना अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन को उपलब्ध करायेगें। इसके अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर शान्ति व्यवस्था की ड्यूटी लगाना आवश्यक हो तो संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट आवश्यकतानुसार ड्यूटी लगायेंगें। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट उक्त सभी तैनात अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाये रखते हुये अपनी सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) से अपेक्षा की जाती है कि पुलिस एवं तैनात मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित करते हुये सम्पूर्ण जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *