शिक्षकों के हितों को करता रहूंगा संघर्ष-संजय चौहान

संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष पद का त्रिवार्षिक चुनाव बुधवार को बीआरसी प्रांगण में पर्यवेक्षकों की निगरानी में हुआ।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में ब्लाक के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। चुनाव में कुल 236 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। मतगणना के पश्चात चुनाव अधिकारियों ने 145 मत संजय चौहान और निकटतम प्रतिद्वंद्वी कृष्णकुमार वर्मा को 91 मत मिले। वहीं मंत्री पद पर हाकिम सिंह वर्मा को  160 मत एवं हरवेंद्र कठेरिया को मात्र 60 मत मिले। चुनाव अधिकारी बने पर्यवेक्षक राकेश चौहान, नेमसिंह वर्मा, ओमेंद्र चौहान, कौशलेंद्र पाल सिंह, आलोक वार्ष्णेय, आर. डी. शर्मा ने मतगणना के पश्चात ब्लाक अध्यक्ष पद के  विजयी प्रत्याशी रहे संजय चौहान एवं मंत्री हाकिम सिंह वर्मा को जीत का प्रमाणपत्र सोंपा। वहीं विजयी प्रत्याशियों की आम सहमति पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय, अनिल दुबे, ग्रीश वर्मा, कोषाध्यक्ष हरवेंद्र कठेरिया, संयुक्त मंत्री क्षेत्रपाल सिंह, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमनलता यादव, उपाध्यक्ष कृष्णकुमार, मु. इजरायल, राहुल चौहान, संगठन मंत्री संतोष लोधी, विक्रम सिंह लोधी, महिला संगठन मंत्री शिल्पी माहेश्वरी, साधना चौहान, ब्लाक मीडिया प्रभारी उमेश कुमार को चुना गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव में भाग लेने वाले समस्त शिक्षकों में जयराम सिंह यादव, ग्रीश चंद्र लोधी, आनंद प्रताप सिंह, अनिल दुबे, महेश तोमर, तारा सिंह चाहर, जगवीर पुण्ढीर, सुनील चौहान, सुशील चौहान, देवेंद्र सोलंकी, बबलू चौहान, अमित सिकरवार, देवेश सिकरवार, अंबरीश सिकरवार, वर्षा कश्यप, मु. साजिद, राहत अली, उवैश अहमद आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिष्ठान वितरित कर हर्ष जताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *