मिरहची। एटा-अलीगंज नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी संदीप गुप्ता की सोमवार की रात्रि अलीगढ़ में हत्यारों द्वारा की गई निर्मम हत्या के विरोध में आज बुधवार कोे मिरहची उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारिओं द्वारा कस्बा के मैंन चौराहे पर स्थित यादव मार्केट में संदीप गुप्ता के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि अर्पित की गई। इसके बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने हाथों पर काले फीते बांधकर शासन-प्रशासन के प्रति विरोध जताया। कस्बा के आक्रोशित व्यापारियों ने व्यापारी एकता जिन्दाबाद व संदीप गुप्ता के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाये। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सन्तोष सर्राफ ने कहा कि कुशल व्यक्तित्व के धनी संदीप गुप्ता के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ बाजार में निर्दुंद हत्यारों ने सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता को गोली मारकर शासन-प्रशासन को खुली चुनौती दी है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाये। कौशलेंद्र यादव का कहना है कि संदीप गुप्ता के हत्यारों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये। व्यापार मण्डल मिहरची के महामंत्री अभिषेक गुप्ता का कहना है कि दिन सरेशाम हुई उक्त घटना से व्यापारी समाज में भय व्याप्त है। व्यापारियों एवं आम समाज में भय रहित वातावरण की पुनः स्थापना के लिए दोषी अपराधियों को पकड़कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई होना अत्यंत आवश्यक है। आक्रोशित सभी व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी हत्याकांड का जल्दी पर्दाफाश नहीं हुआ तो कस्बा के व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे।जिसकी जबाबदेही शासन प्रशासन की होगी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले आक्रोशित व्यापारियों में युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल सर्राफ, युवा महामंत्री अमित गुप्ता, खिलाडी राम साहू, राजेश कुमार साहू, प्रदीप माहेश्वरी, हरेश गांधी, सुमंत गांधी, गोपाल साहू, राजीव गुप्ता, संजय पंडित, रवी कुशवाहा कस्बा के दर्जनों व्यपारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *