पार्थिव शरीर के दर्शन व श्रद्दांजलि हेतु उमडा सैलाब , हमलावरों को गिरफ्तार कर फांसी की मांग
एटा ! जिले के सुदूरवर्ती तहसील अलीगंज के नगर में साडी संसार के मालिक एवं उत्तर प्रदेश मे अल्ट्राटैक सीमेन्ट के डिस्ट्रीब्यूटर्स संदीप गुप्ता की कल अलीगढ में रात्रिकालीन समय प्रारम्भ होने के बाद गांधी आई हॉस्पीटल के तिराहे पर भाडे के शार्प शूटरों द्वारा उस समय ताबड़तोड़ फायरिगं कर हत्या कर दी गई जब वह एक पान की दुकान पर पान खाने के लिए रूककर अपने कर्मचारी को पान लेने के लिए भेजे थे ! पता चला कि घटना के दौरान संदीप गुप्ता के साथ अल्ट्राटैक कंपनी का कोई अधिकारी भी मौजूद रहा जो घटना के समय से गायब बताया जा रहा है !संदीप गुप्ता के सरकारी गनर व ड्रायवर को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है ! बताया जाता है कि हमलावरों ने घटना के दौरान जिस वलोनो कार का प्रयोग किया था उसका नम्बर एच.आर.-डीएस 3332 के फर्जी निकलने की खबर है ! सनसनीखेज घटना में गोली लगने से मारे गए संदीप गुप्ता का आज मंगलवार की प्रात:8 बजे से मलिखान सिंह हॉस्पीटल के रेडियोलॉजी विभाग में वरिष्ठ डाक्टर्स द्वारा एक्सरे करने के बाद पीएम कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ! संदीप गुप्ता के शरीर में पांच गोलियां लगने की जानकारी मिली है !मलिखान सिंह हॉस्पीटल अलीगढ से परिवारीजनों व शुभचिन्तकों द्वारा भारी पुलिस सुरक्षा के मध्य संदीप गुप्ता के पार्थिव शरीर को एटा मुख्यालय पर लाया गया जहां जीटी रोड स्थिति सीओ सिटी ऑफिस के सामने जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मन्डल के जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के नेत्रत्व में हजारों की संख्या में एकत्रित व्यापारियों सहित जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जुगेन्द्र सिहं यादव व भाजपा के विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड एवं प्रसपा के जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन काले तथा समर्थको ने संदीप गुप्ता के पार्थिव शरीर के दर्शन कर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुऐ हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी दिऐ जाने की आवाज बुलन्द की ! इस दौरान सीओ सिटी कालू सिहं, एसएसआई कोतवाली नगर उमेश यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ! तत्पश्चात संदीप गुप्ता के पार्थिव शरीर को एटा मुख्यालय से जैथरा होते हुऐ अलीगंज उनके आवास पर ले जाया गया जहां समूचे नगर के नागरिकों ने उनके अंतिम दर्शन किऐ ! इस दौरान अलीगंज से भाजपा के विधायक सत्यपाल सिहं राठौर, पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता ” राजू “, भाजपा सदस्यता अभियान उत्तर प्रदेश के सहसंयोजक दिनेश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डा. अशोक रतन शाक्य, गौरव गुप्ता, सम्यक शाक्य, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व सीओ अलीगंज राजकुमार सिहं तथा प्रभारी निरीक्षक आदि पुलिस बल मौजूद रहा ! खबर लिखे जाने तक संदीप गुप्ता के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए जनसामान्य का अतिरेक बना हुआ था !