संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): एम. एस. पब्लिक स्कूल मिरहची में कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य सीमा सिंह ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक आशुतोष कुमार की देखरेख में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई।
प्राइमरी वर्ग में सोनी साहू प्रथम, रीतेश माथुर द्वितीय, कार्तिक यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर वर्ग में शिवांगी साहू प्रथम, सचिन राजपूत द्वितीय, सानवी यादव तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के सह संचालक आशुतोष यादव ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि उनको शिक्षा अध्ययन के साथ साथ प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करते रहना चाहिये। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते रहने से बच्चों का मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता में राजपाल, प्रियंका, अंशु, पुष्पेन्द्र कुमार, रेनू विनय कुमार, रंजीत आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।
