अरविन्द गुप्ता
एटा। जिले के 29 बुखार पीड़ितों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। पुष्टि के लिए उनके सैंपल लेकर एलाइजा जांच को अलीगढ़ भेजे गए हैं। साथ ही सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी लैब में सोमवार को 14 बुखार पीड़ितों की प्राथमिक जांच में डेंगू मिला है। वहीं सोमवार को मेडकिल टीमों ने नगला गंगा, फरीदपुर, सिकंदरपुर, कसौलिया, पिलुआ, नरौली, मुखराना, रामनगर, सिकरारी, बढ़ा भोड़ेला, अंगदपुर, सोंहार, मलावन, सकीट देहात, ओन, सज्जनपुर, चमकरी, अचलपुर, कलुआ, पिदौरा आदि गांव में कैंप लगाए। जहां डेंगू की जांच के लिए 45 कार्ड का प्रयोग किया गया। इस दौरान 15 लोगों की प्राथमिक जांच में डेंगू मिला।
उधर, मरीजों की भीड़ के बीच मेडिकल कॉलेज में पर्चा काउंटर से लेकर चिकित्सक को दिखाने व लैब तक अव्यवस्था का माहौल रहा। पहले दिखाने व जांच कराने को लेकर मरीजों में धक्का-मुक्की तक हो गई। इस दौरान कई मरीज बिना जांच कराए ही लौट गए।
बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। प्रतिदिन डेंगू के लक्षण वाले मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार को मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी लैब में शशिप्रभा, छोटेलाल, रीता, राहुल, प्रीती, लता, शालिनी, सुमन, सतेंद्र, अभि, प्रीती, देविका, शिवांगी, योगेंद्र में रेपिड कार्ड के जरिये डेंगू एनएस1 की पुष्टि हुई। उधर, ओपीडी में चिकित्सक कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। इस दौरान चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीजों में कई बार धक्का-मुक्की हुई। यही हाल लैब का रहा। यहां रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर सैंपल देने तक मारामारी रही।
