- गेहूँ 02 रूपये, चावल 03 रूपये प्रति किलोग्राम होगा देय
- अन्योदय कार्डों पर माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2021 में 01 किग्रा0 चीनी प्रति कार्ड के हिसाब से तीनों माह का एक साथ 03 किग्रा,चीनी का मूल्य 18 रूपये प्रति किग्रा हो देय
- राशन वितरण से संबंधित किसी भी समस्या या जानकारी के लिए जिला पूर्ति कार्यालय एटा में स्थापित कन्ट्रोल रूम से करें सम्पर्क
एटा (सू0वि0)। जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने सर्व साधारण को अवगत कराया है कि आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अवगत कराया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र लाभार्थियों को माह सितम्बर 2021 में नियमित खाद्यान्न का द्वितीय वितरण चक्र दिनांक 20.09.2021 से दिनांक 30.09.2021 के मध्य प्रातः 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि समस्त अन्त्योदय (गुलाबी) कार्डधारकों को उचित दर दुकान पर अपना राशनकार्ड/ऑनलाइन राशनकार्ड संख्या प्रस्तुत करने पर 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूँ व 15 किग्रा0 चावल) एवं अन्योदय कार्डों पर माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2021 में 01 किग्रा0 चीनी प्रति कार्ड के हिसाब से तीनों माह का एक साथ 03 किग्रा,चीनी का मूल्य 18 रूपये प्रति किग्रा देय होगा।
उन्होनें कहा कि समस्त पात्र गृहस्थी (सफेद) कार्डधारकों को उचित दर दुकान पर अपना राशनकार्ड/ऑनलाइन राशनकार्ड संख्या प्रस्तुत करने पर 05 किग्रा खाद्यान्न (03 किग्रा गेहूॅ व 02 किग्रा0 चावल) उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त दोनों प्रकार के राशन कार्डधारकों को देय गेहूॅ का मूल्य 02 रूपये प्रति किग्रा तथा चावल का मूल्य 03 रूपये प्रति किग्रा होगा।
उन्होनंे बताया कि उचित दर विक्रेता द्वारा दुकान पर साबुन एवं पानी की पर्याप्त मात्रा रखी जाएगी तथा कार्डधारकों के हाथ धुलवाने के पश्चात ही ई0पॉस पर बायोमेट्रिक ट्रांजेक्शन किया जाएगा। कोविड-19 की द्वितीय लहर के दृष्टिगत वितरण के दौरान अनिवार्य सोशल डिस्टंेसिंग का अनुपालन भी किया जाएगा। समस्त कार्डधारकों से अनुरोध है कि वितरण के दौरान अपना राशनकार्ड लेकर एवं मास्क पहनकर ही दुकान पर उपस्थित हों। उचित दर दुकान विक्रेताओं द्वारा भी मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुये उपभोक्ताओं को इसके प्रति प्रेरित किया जाये। उचित दर दुकान पर एक साथ भीड एकत्रित न करें तथा एक-दूसरे के मध्य कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखें। उचित दर विक्रेताओं द्वारा दुकान पर एक साथ भीड इकट्ठी न हो, इसके लिये टोकन सिस्टम का प्रयोग किया जाए। कार्डधारक हाथ धुलने केे पश्चात् ही मशीन पर अगूठा निशानी मैच करावें एवं वितरण कार्य में विक्रेता तथा नोडल अधिकारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उपरोक्त योजना के अन्तर्गत राशन वितरण से संबंधित किसी भी समस्या या जानकारी के लिए जिला पूर्ति कार्यालय एटा में स्थापित कन्ट्रोल रूम से मोबाईल नम्बर 7839564617 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।