बदायूँ: 29 अक्टूबर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह ने शनिवार को ग्राम अहिरवारा पहुचंकर धान की क्रॉप कटिंग कराई। एडीएम ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोई गई धान के बीज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने धान की मड़ाई कराकर उसकी तौल कराई, जिसका वजन 17 किलो 500 ग्राम प्राप्त हुआ।

उन्होंने किसानों से कहा कि वह नजदीकी सरकारी क्रय केंद्र पर ही अपना धान बेंचे, जिससे उन्हें उचित मूल्य मिल सके, किसी बिचैलिए के बहकावे में न आए। दैविय आपदा में होने वाले नुकसान की भरपाई के फसल बीमा अवश्य कराएं। उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील भी की।

क्रॉप कटिंग के प्रयोग के आधार पर जनपद में औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल हो जाती है। क्रॉप कटिंग के प्रयोग से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर किसानों के फसल में होने वाले नुकसान का आकलन एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित की जाती है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में चार खेत रैण्डम विधि से चयनित किए जाते हैं। एक गांव में दो खेत क्रॉप कटिंग के लिए चुने जाते हैं। उपज से सम्बंधित अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि एवं सांख्यिकी निदेशालय जारी करता है। तत्पश्चात उन्होंने नगर पालिका परिषद उझानी कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *