उरई(जालौन)।अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायता प्राप्त एवं देहाती ग्रामोत्थान समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती पूनम निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सत्यम त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजकुमार पंडित, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अमरेन्द्र पौत्स्यायन एवं जिला स्तरीय वृद्धाश्रम समिति के प्रतिनिधि श्री युद्धवीर सिंह कंथरिया, श्री राजेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री संदीप पाण्डेय उपस्थिति रहे। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ मतदाताओं को अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में जिला विधिक अधिकरण तथा आषा ग्रामोत्थान संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के तत्वाधान में सभी वृद्धजनों को शॉल, स्वेटर, मिष्ठान्न एवं फल वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में के दौरान सभी गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे। वृद्धों की समस्यायें सुनकर इनके जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस मौके पर 52 पुरूश एवं 24 वृद्ध महिलाओं को फूल माला, साल इत्यादि के साथ-साथ फल, मिठाई, जूस देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के कार्यकर्ता श्री शिवशंकर, नरेन्द्र, पूजा, कौशल व शिवमंगल, भरत आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रबंधक श्री रमेश भदौरिया द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।