अलीगढ़, (ब.शि.)  उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण (यूपीडा की टीम ने बुधवार को अलीगढ़ में मौके पर जाकर भूमि की बारीकियां देखीं। देश के पहले डिफेेंस  कॉरीडोर को विकसित करने के लिए काम तेजी से चल रहा है। अलीगढ़ में खैर-पलवल मार्ग स्थित अंडला पर कारिडोर के लिए उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की दो सदस्यीय टीम यहां पहुंच गई है। टीम ने बुधवार को साइट निरीक्षण किया। साथ ही जिन कंपनियों को भूमि आवंटन की है, टीम उनके साथ लैंड डीड तैयार करेगी। फेडरेशन आफ इन्वेटिव मैन्युफैक्चरर्र (एफआइएम) लीज डीड को लेकर अपना पक्ष रखेगी। इस संगठन को जानकारी हुई है कि यूपीडा आवंटित की गई भूमि की लीज डीड 30 साल के लिए की है, जब कि यह 90 साल के लिए होनी चाहिए।

11 कंपनियों को भूमि आवंटित

डिफेंस कारिडोर के लिए प्रशासन ने जिले में शहर से 12 किलो मीटर दूर खैर पलवल मार्ग स्थित ग्राम अंडला क्षेत्र में 55 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर यूपीडा ने बैनाम कराया है। इसमें से 11 कंपनियों के लिए भूमि आवंटित भी कर दी है। विभाग ने इन कंपनियों को पजेशन देने के लिए अधिकृत कर दिया है। यूपीडा द्वारा कंपनियों को 30 साल के लिए भूमि लीज पर देने का प्रस्ताव दिया है। निवेशकों ने इस समय अविधि कम बहुत कम बताया है। साथ ही एफआईएम ने यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी से मिलने का एलान भी किया था। इस संगठन ने 30 साल की जगह 90 साल के लिए लीज डीड कराने की मांग की थी। इसके लिए यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी से मिलने का एलान भी किया था। इसी के चलते टीम अलीगढ़ आई है।

एफआइएम रखेगा अपना पक्ष

एफआइएम के अध्यक्ष धनजीत वाड्रा, सचिव मुकेश जैन, समन्वयक नवनीत वाष्र्णेय, एग्जीक्यूटिव सदस्य मोहित गुप्ता व प्रशांत गोयल ने इस बैठक को लेकर तैयारी कर ली है। वे लीज डीड को लेकर उद्यमियों का तर्क संगत पक्ष रखेंगे। ताकि लीज डीड के बाद कंपनियों के लिए भवन निर्माण हो सके। एफआइएम के समन्वयक नवनीत वाष्र्णेय ने जिन उद्यमियों को भूमि का आवटंन किया गया है, टीम उनके साथ बैठक करेगी। साथ जाकर अावंटियों के लिए चिन्हित की गई भूमि पर पजेसन देने से पहले अवलोकन करेगी। आवंटित की गई जमीन की लीज डीड संबंधी बातचीत भी होगी। एसडीएम खैर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि यूपीडा की टीम ओपी पाठक के नेतृत्व में आई है। यह टीम अंडला स्थित कारिडोर की भूमि का अवलोकन करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *