बदायूँ : 19 सितम्बर। उत्तर प्रदेश राज्य सेप्टज पॉलिसी एवं यूज्ड वाटर प्रबंधन के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में जनपद की निकायों के लिए कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, बदायूँ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीपमाला गोयल की मौजूदगी में आयोजित की गई।

उत्तर प्रदेश राज्य सेप्टज पॉलिसी 2019 में कैविनेट द्वारा अपू्रब्ड की गई थी, कोरोना काल में इसकी कार्यशाला नहीं हो सकी। अब प्रशिक्षण किया जा रहा है कि इसके तहत निकायों में कैसे कार्य करना है। सोमवार को आयोजित कार्यशाला में इण्डियन डबलप सेन्टर से ट्रेनर अपूर्व प्रसाद ने अवगत कराया है कि बदायूँ में यह कार्यशाला 19 सितम्बर से प्रारम्भ हो चुकी है जो 04 दिनों तक चलेगी। स्वच्छ भारत मिशन का द्वितीय चरण 2021 में प्रारम्भ हुआ है, जिसमें सेप्टज और यूज्ड वाटर प्रबंधन को जोड़ा गया है। पहले सेप्टेज टैंक से सेप्टेज को निकालकर दूर कहीं खुले में डाल दिया जाता था, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक था, लेकिन इसके माध्यम से अब जनपद में 32केएलडी (किलो लीटर पर डे) एफएसटीपी (फेकल स्टज ट्रीटमेंट प्लांट) तैयार हो रहा है जिसमें सेप्टेज ट्रीटमेंट किया जाएगा, जिससे ठोस पदार्थां को खाद आदि के लिए तथा तरल पदार्थां को सिंचाई एवं निर्माण में प्रयोग किया जाएगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों दोनों में यह कार्य किया जाना है। इस अवसर पर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *