संजय शर्मा
बदायूं । आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली में एमसीडी
में पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतकर इतिहास रचा है। आज पूरे देश में पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास है, नगर बदायूँ में इस जीत का जश्न पार्टी के जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह जी के नेतृत्व में किया गया।पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाँटी एवं वार्ड 14 में स्थित जिला कार्यालय से वार्ड नं० 27 में स्थित पार्टी के वार्ड कार्यालय तक ढोल-नगाड़े के साथ पदयात्रा निकाली गयी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह ने कहा कि जैसे दिल्ली में एम सी डी में पार्टी ने पूरी मेहनत के साथ बम्पर जीत हासिल की है,ठीक इसी तरह से नगर में भी पार्टी पूरी मेहनत एवं मनोयोग के साथ चुनाव लड़ेगी।
पार्टी के कार्यकर्ता जगदीश सरन शर्मा ने भी सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुये नगरवासियों को सम्बोधित किया एवं बताया कि बदायूँ नगर में भी आम आदमी पार्टी की बेहद ज़रूरत है और हम सभी को ये चुनाव बेहद समझदारी एवं ईमानदारी से लड़ना है,हम राजनीति करने नहीं बदलने आये हैं।
इस मौके पर मनोज शिकरवार,उज्ज्वल वशिष्ठ,राकेश सोलंकी,रवि कुमार,असलम अली खाँ,मोहसिन अंसारी,अशोक कुमार साहू आदि उपस्थित रहे।