बदायूं : बदायूं जिले में डेंगू मलेरिया नियंत्रण की दिशा में गोदरेज व फेमिली हेल्थ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में क्रियान्वित एम्बेड परियोजना के तहत लगातार प्रयास किये जा रहे हैं | इसी क्रम में दिनांक -02-March-2023 को गांव तिगुलापुर में एम्बेड टीम द्वारा जागरूकता दस्तक दे कर लार्वा जाँच कर डेंगू व मच्छरों से बचाव हेतु जगरुक किया गया |
अभियान के तहत एम्बेड टीम द्वारा गांव के घरों के सदस्यों व बच्चो को मच्छर का लार्वा दिखा कर डेंगू मलेरिया की रोकथाम व बचाव के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू का मच्छर मादा एडीज साफ़ व स्थिर जल में अंडे देती है और गांव में कहीं भी मच्छर का लार्वा पाए जाने पर पूरी गांव को डेंगू मलेरिया का खतरा होता है क्यों कि लार्वा से बनने वाला डेंगू का मच्छर अपने आस पास 300 मीटर तक उड़ कर बीमारी फैला सकता है इसलिए यदि हमें स्वयं को मलेरिया डेंगू से बचना है तो हमें अपने आस पेडोस व गांव को मच्छर व लार्वा से मुक्त बनाना होगा तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं