कांवडियों को पांडाल में बैठने लेटने का भी प्रबंध किया जाये

संवाद सूत्र, मिरहची: रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह ने थाना मिरहची क्षेत्रांतर्गत बनाये गये पुलिस सहायता केंद्रों का निरीक्षण किया। थानान्तर्गत गांव दतेई तिराहा, मिरहची चौराहा एवं नगला चहबच्चा पर कांवडियों की मदद को बनाये गये पुलिस सहायता केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी उदय शंकर सिंह ने मिरहची चौराहे पर बनाये पुलिस सहायता केंद्र पर साफ सफाई और लेटने बैठने की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये, वहीं कांवडियों को दूर से पुलिस सहायता केंद्र की पहचान हेतु संकेतक के रुप में अतिरिक्त फ्लैक्स बोर्ड लगाये जाने को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पांडाल पर कांवडियों को खिलाने के लिये प्रतिदिन बदलकर फल रखने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने दतेई पांडाल के समीप सड़क पर जेब्रा बैरियर लगवाने के लिये कहा जिससे सड़क हादसों को कम किया जा सके। पुलिस सहायता केंद्रों के निरीक्षण के दौरान एसएसपी उदयशंकर सिंह, सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर, प्रभारी निरीक्षक मिरहची छत्तरपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकड़े, उपनिरीक्षक अनिरुद्घ सिंह, बिजेंद्र सिंह सहित थाना मिरहची पुलिस बल मौजूद रहा।

———–

अधिकारियों ने कांवडियों को स्वयं बांटे फल

————

निरीक्षण के पश्चात एसएसपी उदयशंकर सिंह एवं सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर कांवडियों को रोक रोककर स्वयं फल बांटे।

फोटो कैप्सन–कस्बा मिरहची चौराहे पर बनाये गये पुलिस सहायता केंद्र पर कांवडियों के लेटने बैठने की व्यवस्था के साथ साफ सफाई रखने के लिये इंस्पेक्टर को निर्देश देते एसएसपी उदयशंकर सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *