– *फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को दिये सुझाव भरे निर्देश*
संवाद सूत्र, मिरहची: एसएसपी उदय शंकर सिंह ने गत दिवस थाना मिरहची पुलिस के साथ कस्बे के प्रमुख बाजारों में पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं कस्बे के छोटे बड़े व्यापारियों को दुकानों के आगे फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने का सुझाव भरा निर्देश दिया। कस्बा भ्रमण करते हुये एसएसपी कस्बा स्थित पुलिस चौकी पहुंचे जहां उन्होंने कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रहने के बारे में व्यापारियों से मौखिक संवाद किया। इस दौरान एसएसपी श्री सिंह ने प्रमुख गणमान्य व्यापारियों से दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिये अनुरोद किया ताकि कोई भी घटना होने पर कैमरों से मदद मिल सके। कस्बा में पैदल भ्रमण के दौरान साथ चल रहे प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह से कस्बे का सौहार्द बिगाड़ने वाले सतर्क रहने के साथ सख्ती से पेश आने के निर्देश भी दिये। पैदल भ्रमण के दौरान एसएसपी उदयशंकर सिंह के साथ प्रभारी निरीक्षक मिरहची छत्तरपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकड़े, उपनिरीक्षक अनिरूद्ध कुमार, देवेंद्र कुमार, बीरेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, रोहतास कुमार, विकास कुमार, समीर मलिक चिश्ती, राहुल कुन्तल, अमित कुमार, मोहनलाल गौतम, राहुल कुमार, रामबाबू प्रसाद, जसवीर सिंह, मनोज कुमार, विनय कुमार सहित दर्जनों कांस्टेबल मौजूद थे।
फोटो कैप्सन–कस्बा के प्रमुख बाजार में पैदल भ्रमण करते एसएसपी उदयशंकर सिंह।
– फुटपाथ पर कब्जा कर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को सुझाव भरी हिदायत देते एसएसपी उदयशंकर सिंह।