जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : पुलिस लाइन मैदान में परेड की गई। एसएसपी ने परेड का निरीक्षण किया. साथ ही परेड की सलामी ली। इसके साथ उन्होंने मैस और पुलिस लाइन की अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
शुक्रवार सुबह एसएसपी डॉ. ओपी सिंह पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में पहुंचे। जहां उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। एसएसपी ने परेड की सलामी ली। परेड का संचालन सीओ सहसवान चन्द्रपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर आरआई मो0 हकीमुद्दीन एवं समस्त शाखा प्रभारी, थाना प्रभारी निरीक्षक, यूपी-112 व अन्य पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी ने असलहों के रखरखाव से जुड़ी जानकारी और उन्हें चलाने का प्रशिक्षण भी पुलिसकर्मियों को दिलाया।।परेड में मौजूद पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी कर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया । इसके बाद एसएसपी पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे उन्होंने जिला कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मैस की रसाई का निरीक्षण किया और साफ सफाई देखी। इसके साथ ही खाने की गुणवतता की भी जांच की। बाद डायल 112 की गाड़ियों का निरीक्षण किया। साथ ही रेडियो शाखा, नवनिर्मित बिल्डिंग, मैस, बाथरुम, शौचालय, पुलिस कैण्टीन, आटा-चक्की, पुलिस मॉर्डन स्कूल, डॉग स्कायड रुम, गैस गोदाम, एमटी कार्यालय, महिला,पुरुष बैरक का निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया साथ ही आवासीय परिसर की साफ-सफाई हेतु निर्देशित कया।