स्थान- एसडीआरएफ मुख्यालय, ग्राम नूर नगर भदरसा, सरोजनी नगर

लखनऊ। एसडीआरएफ मुख्यालय में तृतीय स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत हवन पूजन से हुई। आईपीएस डॉक्टर सतीश कुमार के साथ वरिष्ठ एएसपी श्री शुएब’ इकबाल, डीएसपी , श्री शोभनाथ यादव ने वेद मंत्रो पर आहुतियां डाल बल के गौरवपूर्ण, विश्वसनीय होने की कामना की | स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एसडीआरएफ वाहिनी में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुख्यालय टीम ने व क्रिकेट प्रतियोगिता में भी मुख्यालय टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया जबकि दोपहर को डेमोंसट्रेशन में जवानो व डॉग स्क्वायड दस्ते द्वारा करतब दिखाए गये | मुख्य अतिथि आई.जी. पी.ए.सी. मुख्यालय श्री आशुतोष कुमार ने प्रदर्शनी में उपकरणों का अवलोकन किया, जहाँ पर एसडीआरएफ के सेनानायक डॉक्टर सतीश कुमार ने आधुनिक उपकरणों के बारे जानकारी दी | सांस्कृतिक कार्यक्रम में जवानों की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया!! इसी बीच एसडीआरएफ के अन्य अधिकारी शिविर पाल श्री बी.एन. गुप्ता, रेडियो निरीक्षक श्री मो. शाकिर खां, सूबेदार सैन्य सहायक श्री राज शेखर श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति रहें |

👉🏻 वर्त्तमान में एसडीआरएफ के पास आधुनिक उपकरणों जैसे रिमोट संचालित लाइफ बॉय, जल में चलने वाले हल्के व भारी रबराइज्डण इन्फ्ले टेबल मोटर बोट, अण्डर वाटर कम्युनिकेशन सेट, केमिकल लाइट स्टिक फॉर अण्डर वाटर,अण्डर वाटर हेड लैम्प, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा व अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध है, जिनकी सहायता से किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी/सफल रेस्क्यू किया जा सके | साथ ही साथ एस.डी.आर.एफ. के पास कुशल गोताखोर व ट्रेंड प्रशिक्षक उपलब्ध है, जो रेस्क्यू कार्य के अतिरिक्त प्रदेश भर में स्कूल/कालेज के विद्यार्थियों, ग्रामीण क्षेत्र के लोगो, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लोगो, पुलिस के जवानो, लेखपालो व अन्य लोगो को आपदा मित्र के रूप में तैयार करते हैं, जो भविष्य में किसी भी आपदा के समय फर्स्ट रेस्पोंडर का कार्य कर सकेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *