*संवाददाता -अभिषेक वर्मा*
*बदायूँ /यूपी-* हम आपको रूबरू करा रहे हैं जनपद की एक ऐसी महिला पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर रेनू सिंह जो कि विभागीय फर्ज कों निभाने के साथ ही, इंसानियत का रिश्ता निभाते हुए जरूरतमंदों के साथ हर पल मददगार के रूप में खड़े होती हैं। किसी एक थाना या शहर में नहीं, मदद करने का सिलसिला उनकी पोस्टिंग के साथ जारी रहा है।
इनको यह प्रेरणा अपने पिता श्री भारतलाल से मिली है जों कि वर्ष 1993 में संडीला में पोस्टिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ में शदीद हो गए , बताते चले कि यह महिला पुलिसकर्मी जहाँ भी जाती हैं वह आगे बढ़कर लोगों का दुख दूर करने की हर संभव मदद करने की भरपूर कोशिश करती हैं। ऐसे में वह पुलिस का फर्ज निभाते हुए लोगों की मदद कर उनके लिए मसीहा बन जाती है किसी गरीब बेटी की शादी में दान पुन करना हो या किसी गरीब व्यक्ति के इलाज में योगदान देना हो ऐसे तमाम जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार आगे आती है । सर्दियों में इन्होंने पिछली साल अपनी सरकारी गाड़ी में कंबल रखकर गरीबों को बांटे थे। लॉक डाउन में खाने के पैकेट बांटते, गरीब लड़कियों की शादी में भी वह अपना योगदान करती आ रही हैं। कोरोना काल में इन्होंने मरीजों की काफी मदद कर उनके लिए घर बैठे दवाई अपने पैसो से मांगा कर पहुंचवाई।