बदायूँ : 30 जून। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह में निर्धारित मानकों पर जिन विद्यालयों में कार्य मानक व गुणवत्ता के अनुसार हुआ है, ब्लॉक जगत के प्राथमिक विद्यालय सोभनपुर, ब्लॉक उझानी के प्राथमिक विद्यालय लऊआ, ब्लॉक उसावां के प्राथमिक विद्यालय उसहैत प्राचीन, ब्लॉक सालारपुर के प्राथमिक उच्च विद्यालय विनावर, ब्लॉक अम्बियापुर के संविलियन विद्यालय शहज़ादनगर सहित ऐसे सर्वश्रेष्ठ पांच विद्यालयों की प्रशंसा करते हुए उनके प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है। कायाकल्प से हो रहा कमाल, बेहतर सुविधाएं पा रहे नौनिहाल।

इसके अलावा 33 अन्य परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यां को भी प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है, जिन विद्यालयों की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। डीएम ने कहा कि इसी प्रकार से अन्य विद्यालय भी अपने यहां अच्छा कार्य कराएं जिससे भविष्य में उन्हें भी सम्मानित किया जाए। कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों का सौंदर्यीकरण होने पर अब विद्यार्थियों का मन विद्यालयों में पहले से कहीं ज्यादा लगने लगा है। यह प्रशंसा की बात है कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत की गई सरकारी विद्यालयों में सौंदर्यीकरण व व्यवस्थाओं को देखकर अब अभिभावक अपने बच्चों को कांवेंट स्कूलों से निकालकर परिषदीय विद्यालयों की ओर लेकर आ रहे हैं। अभिभावक दो कारणों की वजह से प्राईवेट स्कूल में बच्चों का दाखिला कराते थे एक तो बेसिक फैस्लिटीज़ और दूसरा कारण क्वालिटी ऑफ एजूकेशन को देखकर। बेसिक फैस्लिटीज़ है तो हमने कायाकल्प के माध्यम से उपलब्ध करा दी है, जहां कुछ कमियां हैं, उन्हें अब पूरा कर लिया जाएगा। अब हमारा दूसरा फोकस क्वालिटी ऑफ एजूकेशन पर है। क्योंकि जहां पढ़ाई का स्तर अच्छा है तो बच्चे स्वयं आते हैं। आप सभी के प्रयास से विद्यालयों के माहौल में परिवर्तन आया है, इसका असर अब देखने को मिल रहा है। एक शिक्षक की सबसे बड़ी जमा पूंजी उसके शिष्य होते हैं, यदि शिष्य जीवन में सफल हो जाता है, तो उसका श्रेय उसके शिक्षक को ही जाता है। इसलिए इसी प्रकार बच्चों के जीवन में कायाकल्प करें। सिर्फ भौतिक में ही नहीं बल्कि बच्चों का जो मानसिक परिवेष है उसका कायाकल्प होना चाहिए। इस अवसर पर नगर पंचायत उसहैत की अध्यक्ष सैनरा वैश्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 महेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी तथा शिक्षक एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *