बरेली। ओमिक्रान की आहट से दवा बाजार एक बार फिर उछाल मारने लगा है। शहर में मास्क और सैनिटाइजर की सेल तीस फीसदी तक बढ़ गई है। लोग विटामिन सी की टेबलेट और इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं की भी मांग करने लगे हैं। राहत की बात यह है कि दवा कारोबारियों के पास काफी मात्रा में पिछला स्टॉक पड़ा है लिहाजा अब तक दवाओं की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कोविड की दूसरी लहर थमने के साथ मास्क, सैनिटाइजर और कोविड से बचाव के इस्तेमाल में आने वाली दवाओं की सेल ठंडी पड़ गई थी। कोरोना की शुरुआत में जहां मास्क और सैनिटाइजर के लिए भारी मारामारी थी लेकिन अब दवा दुकानदारों के पास मास्क और सैनिटाइजर का भारी स्टॉक है। दरअसल यह स्टॉक कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मंगाया गया था जो सेल नहीं हो पाया। पिछले चार महीने से इनकी सेल न के बराबर हुई है।

इधर, एक सप्ताह से मास्क और सैनिटाइजर की सेल फिर बढ़ने लगी है। दवा कारोबारियों के मुताबिक कुछ ही दिनों में यह सेल 30 फीसदी तक बढ़ गई है। केमिस्ट युवा एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र कुमार के मुताबिक लोग उन दवाओं की भी मांग करने लगे हैं जो कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल की गई थीं। विटामिन सी की टेबलेट सबसे ज्यादा मांगी जा रही है।

फिलहाल काम आ रहा है पुराना स्टॉक

देश में ओमिक्रॉन की आमद के साथ दवा बाजार गरम होने लगा है। सैनिटाइजर और मास्क की सेल तीस फीसदी तक बढ़ गई है। दिसंबर के पहले सप्ताह की बात करें तो इसकी सेल दो फीसदी भी नहीं थी। लोग फिर गंभीरता दिखा रहे हैं। -महेंद्र कुमार, युवा केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष

मास्क और सैनिटाइजर की सेल में तो उछाल आया है। हालांकि दुकानदारों के पास दूसरी लहर के दौरान मंगाया गया काफी स्टॉक पड़ा है लिहाजा नए आर्डर देने की जरूरत नहीं पड़ी है। शायद अगले 15 दिनों में कंपनियों के पास डिमांड पहुंचने लगेगी। -जितेंद्र कुमार, दवा विक्रेता

दूसरी लहर खत्म होने के बाद कोरोना को लेकर लोगों की गंभीरता खत्म हो गई थी। मास्क का प्रयोग पूरी तरह बंद हो गया था। अब एक बार फिर लोग मास्क और सैनिटाइजर की मांग करने लगे हैं। विटामिन सी की टेबलेट की डिमांड भी बढ़ी है। -मनोज खटवानी, दवा विक्रेता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *