जिला चिकित्सालय रेफर परिवार में मचा कोहराम
सहसवान बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर महाभा नदी पुल के निकट ओवरलोडिंग सामान से भरे ई रिक्शा चालक ने विपरीत साइड में आकर सामने से आ रहे बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मारकर घायल कर दिया घायल को तत्काल सीएचसी सहसवान भेजा गया घायल की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है I
जानकारी के मुताबिक थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम जबकि निवासी देवराज पुत्र बाबूराम 30 वर्ष बाइक से बदायूं मेरठ राजमार्ग होते हुए सहसवान आ रहे थे कि जैसे ही वह महावा नदी पुल के निकट पहुंचे गलत दिशा से सामने से आ रहे ओवरलोडिंग ई रिक्शा चालक ने जबरदस्त टक्कर मारकर बाय चालक देवराज को गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल को मरणासन्न स्थिति में सीएससी सहसवान भेजा गया जहां प्रथम उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना से देवराज के परिवार में कोहराम मचा हुआ है उसके छोटे-छोटे बच्चे सीएससी सहसवान में रोते बिलखते देखे गए पत्नी नीरज का भी रोते-
रोते बुरा हाल है I