संवाद सूत्र, मिरहची: गत रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने जारथल गांव पर स्थित कंपोजिट विद्यालय के ताले तोड़कर उसमें रखा सामान चुरा ले गये। प्रधानाध्यापक मु. नाजिम ने थाना मिरहची पुलिस को चोरी की तहरीर दी है।
ब्लाक क्षेत्र मारहरा के कंपोजिट विद्यालय जारथल में गत रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कमरों के ताले तोड़कर कमरों रखे एम.डी.एम. के बर्तन, गैस सिलेंडर, लोहे का सामान, गैस चूल्हा चुरा ले गये। सोमवार सुबह जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक मु. नाजिम विद्यालय पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गये। आनन फानन में प्रधानाध्यापक मु. नाजिम विद्यालय में हुई चोरी की तहरीर लेकर थाना मिरहची पहुंचे, लेकिन थाना पुलिस ने शाम तक चोरी का मामला दर्ज नहीं किया। पुलिसकर्मी प्रधानाध्यापक को रिपोर्ट लिखने के लिये टालते रहे।