संवाद सूत्र, मिरहची:

सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी

कंपोजिट विद्यालय नगला देवसेन पर अभिभावक -शिक्षक बैठक हुई। बैठक में निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन एवं आपरेशन एवं कायाकल्प योजना के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में अभिभावकों ने शिक्षकों का स्वागत सत्कार किया। बैठक का संचालन संकुल शिक्षक रवेन्द्र पाल सिंह ने किया। बैठक की अध्यक्षता ईश्वर दयाल ने की। बैठक में उपस्थित शिक्षक वक्ताओं ने शिक्षा विभाग की विभिन्न योजना पर विचार व्यक्त कर प्रकाश डाला।

जैसे निपुण लक्ष्य, सूची और तालिका को चस्पा करना, कार्य योजना तैयार करना, निर्माण एवं क्रियान्वयन, सक्रिय पुस्तकालय, रीडिंग कार्नर, निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत कंपोजिट ग्रांट में से 10 प्रतिशत की धनराशि से निपुण भारत लक्ष्य पेंटिंग के तहत विद्यालयों की दीवालों पर टोल फ्री नंबर अंकित करायें। निपुण भारत के अंतर्गत प्रथम आंकलन प्रपत्र, द्वितीय आंकलन प्रपत्र, अभिलेखीकरण, अभिभावकों की बैठक आदि। बैठक में अभिभावक नरेश कुमार, ज्ञान सिंह, विजय सिंह, तरुण कुमार ,राजपाल, मनवीर , गयप्रसाद ,रामखिलाड़ी, विनीत, कामनी, प्रेमा देवी, रामलली, कमलादेवी, राजकुमारी शिक्षकों में प्रधानाध्यापक मुनेश सिसोदिया, विवेक कुमार, अनुज कुमार, अवधेश कुमार, शशीवाला, ग्रीश चन्द्र, चंद्रवती आदि उपस्थित थे।

फोटो कैप्सन–शिक्षक संकुल की बैठक को संबोधित करते शिक्षक संकुल रवेंद्र पाल सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *