संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी

कीचड़युक्त दलदल से होकर निकलना पड़ रहा ग्रामीणों को

मिरहची, एटा: कस्बा मिरहची, जिन्हैरा को मुहम्मदपुर श्यामपुर, ततारपुर, नगला चोईया, नगला श्याम, बुढ़ैना आदि गांवों को जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क विभाग ने बनवाने के लिये तोड़ी थी, लेकिन सड़क को उखाड़कर उसमें मिट्टी डलवाकर विभाग इस सड़क को बनवाना भूल गया। इस सड़क से होटर गुजरने वाले ग्रामीण राहगीरों को दलदल में गिरते देखा जा सकता है। ग्रामीणों में विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

लगभग आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली रसूलपुर गढ़ौली गांव के बीच से होकर निकलने वाली सड़क पिछले काफी वर्षों से जर्जर थी। जिसमें नालियों का गंदा पानी बहता रहता था। चुनाव प्रचार के दौरान गांव के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी से सड़क बनवाने की मांग की थी। चुनाव में विजय प्राप्त करने के तत्काल पश्चात विधायक ने रसूलपुर गढ़ौली की जर्जर हो चुकी सड़क को बनवाने के लिये लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लिखा। क्षेत्रीय विधायक के प्रयास के चलते विभाग ने सड़क निर्माण को सर्वे आदि प्रक्रिया पूर्ण कराकर पूर्व में बनी सड़क को उखड़वाकर मिट्टी डलवा दी। मिट्टी डलवाने के पश्चात उपरोक्त ठेकेदार सड़क बनवाना भूल गया। सड़क पर पड़ी मिट्टी में पानी भर जाने के कारण गस मार्ग से लोगों का निकलना दूभर हो गया। ग्रामीणों में लोक निर्माण विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने अगर जल्दी ही इस मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया तो गांव के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर किसान यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। आक्रोश व्यक्त करने वाले ग्रामीणों में किशोरीलाल, बाबूराम, मानपाल सिंह, हंसराज, हरिओम, परम सिंह, गौरीशंकर, कुंवरपाल सिंह, मौहर सिंह, पदम सिंह, बासुदेव, पुष्पेंद्र, रामप्रसाद, तेजपाल, चुन्नीलाल, हरी वर्मा, पंकज, पुष्पेंद्र कुमार, होतीलाल आदि ग्रामीण शामिल थे।

फोटो कैप्सन–गांव रसूलपुर गढ़ौली के बीच से होकर निकल रही लोक निर्माण विभाग की जर्जर होकर दलदल में तब्दील हो चुकी कीचड़युक्त सड़क।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *