जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : पुलिस ने ककराला कांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को जेल भेजा गया है। अब अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पिछले वर्ष नौ दिसंबर को ककराला में वाहन चैकिंग के दौरान बवाल हो गया था। जिसमें 28 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। तब से पुलिस आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इन्हीं फुटेज में ककराला के वार्ड नंबर 3 निवासी आरोपी मोहम्मद मुर्तजा पुत्र मोहम्मद सदाकत प्रकाश में आया था। आरोपी मोहम्मद मुर्तजा
को थाना अलापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट मे पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब तक 46 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनमें से 04 आरोपी कोर्ट में सरेंडर भी कर चुके है। शेष बचे आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।