बदायूँ : 23 मार्च। शासन की मंशा के अनुसार चैत्र नवरात्र/राम नवमी के अवसर पर 22 से 30 मार्च तक सम्पूर्ण अवधि में देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में सप्तशती का पाठ, देवी गायन व देवी जागरण आयोजित कर कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न किया जा रहा है। गुरुवार को 23 मार्च को ककोड़ा के ककोड़ा देवी मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां कार्यक्रम में देवी माँ पर चुनरी चढ़ाई गई, पूजा की गई एवं प्रसाद बांटा गया। मंदिर में सप्तशती का पाठ, देवी गायन व देवी जागरण का आयोजन हुआ, जहां माता के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
हाथों में पूजा की थाली लिए भक्त जय माता दी का उद्घोष करते हुए मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने माता के स्वरूप के दर्शन किए। इस मंदिर में दूर-दराज से भक्त पहुंचते हैं। मंदिरों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा। बीच-बीच में पहुंचकर अधिकारी भी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे। श्रद्धालुओं ने बताया कि मां की महिमा अपार है। सच्चे मन से दर्शन करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।
जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देशानुसार 24 मार्च को बिल्सी में मोहल्ला नं0 5 में शिव शक्ति भवन, 25 मार्च को बिसौली गवां देवत में, 26 मार्च को दातागंज के दुर्गा मंदिर में, 27 मार्च को वजीरगंज मंगला माता मंदिर में, 28 मार्च को म्याऊं की कश्यप वस्ती के देवी मंदिर में, 29 मार्च को देवी मंदिर इस्लामनगर में एवं 30 मार्च को दहगवां में भोले बाबा देवी मंदिर में कार्यक्रम को भव्य रूप से सम्पन्न किया जाएगा। इन मंदिरों व शक्तिपीठों में दुर्गा माँ के नौ स्वरूपों का विधि विधान से पूजन किया जाता है। चैत्र नवरात्र/राम नवमी के अवसर पर 22 से 30 मार्च तक सम्बंधित अधिकारी सभी व्यवस्थाओं के साथ कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न कराएंगे। इस अवसर पर तहसीलदार करनवीर सिंह भी मौजूद रहे।