बदायूँ : 02 अगस्त। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 ख़ालिद ने बताया कि उ0प्र0 शासन ने छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति आवेदन की समय सारणी जारी कर दी है। कक्षावार आवेदन के लिए तिथियॉं तय कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि समय सारणी के अनुसार 07 अगस्त से 08 सितम्बर 2023 तक समाज कल्याण अधिकारी के यहॉं से पासवर्ड प्राप्त कर संस्थाओं को मास्टर डाटा में सम्मिलित करना होगा। 10 अगस्त से 10 अक्तूबर के बीच कक्षा 9 व 10 के छात्र/छात्राओं को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। छात्र/छात्राओं द्वारा त्रृटियों को सुधार करने व फ़ाइनल प्रिंट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्यदिवसों में छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रृटियों को एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेण्ट पोर्टल में प्रदर्शित किया जायेगा। आवेदन भरने के सात दिन के अंदर हार्डकॉपी समस्त संलग्नकों सहित संस्था में जमा करना होगा। संस्था की ओर से अग्रसारित करने का समय 14 अगस्त से 17 अक्तूबर तक है। उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थाओं व मदरसों के अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन व पारसी) के छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि विभागीय वेबसाईट डब्ल्य डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट स्कॉलरशिप डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर छात्रवृत्ति आवेदन भरना सुनिश्चित करें।