
*संवाददाता-अभिषेक वर्मा*
*बदायूँ/यूपी-* जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ० ओ.पी सिंह के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन पाताल के क्रम में दातागंज डिप्टी एस.पी प्रेम कुमार सिंह थापा को केशौपुर कलां के जंगल में अवैध रूप से भट्टी बना कर शराब बनाने की सूचना मिली । जिसके चलते प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर कोतवाली पुलिस के द्वारा दिन बुधवार को ग्राम केशौपुर कलां के जंगल में दबिश दी गई जहां केशौपुर कलां के जंगल में एक व्यक्ति अवैध रूप से भट्टी चलाकर अवैध कच्ची शराब बना रहा था जिसको पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई, गिरफ्तार किए गए शराब बनाने वाले व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम बलवीर उर्फ बल्लू पुत्र मनकुल खटीक निवासी केशौपुर कलां बताया। वही मौके पर अवैध शराब तथा शराब बनाने की भट्टी एवं उपकरण बरामद हुए बरामद दो सौ लीटर लहन नष्ट कर दिया गया।जिसका मुकदमा कोतवाली पुलिस ने पंजीकृत करते हुए व्यक्ति को न्यायालय में पेश कर दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवेंन्द्र सिंह भदोरिया , कांस्टेबल लव कुमार , गौरवनागर ,बालकराम , महिला कांस्टेबल दिव्या त्यागी, आबकारी कांस्टेबल महेंद्र सिंह , आबकारी महिला कांस्टेबल किरन आदि मौजूद रहे।
