कछला :बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने ग्राम ढक नगला पर बाढ़ के दौरान कटान रोकने को बनाई जा रही परियोजना का स्थलीय औचक निरीक्षण किया, मौके पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप कार्य से असंतुष्ट दिखे, ग्रामवासी भी परियोजना से असंतुष्ट हैं। ग्रामवासियों की शिकायत पर ही विधायक ने स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक ने काम से असंतुष्ट होकर नाराजगी जाहिर की है और मौके पर ठेकेदार भी नदारद रहे, उन्होंने उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता करते हुए परियोजना पर हो रहे निर्माण कार्य से नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने आला अफसरों से वार्ता करके जल्द सुधार लाने और गुणवत्तापूर्ण, मानक के अनुरूप परियोजना को बनाने के निर्देश दिये।

विधायक हरीश शाक्य ने कहा सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह को परियोजना के स्थलीय औचक निरीक्षण के बारे में अवगत कराऊँगा।

इस मौके पर भाजपा नेता मुनीश राघव आशीष शाक्य अजय तोमर राजेश सिंह आनन्द मिश्रा नवनीत सुनील मदनलाल अनुभव उपाध्याय समेत लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *