उरई (जालौन) : माधौगढ़ उरई अखिल भारतीय दोहरे(डोहर) समाज महासंघ जनपद जालौन इकाई के द्वारा आज निखरती हुई प्रतिभा अभिनव के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे बुंदेलखंड की भूमि जनपद जालौन के लाल मानसिंह करामाती का स्वागत सम्मान श्री मनीष चौधरी माधौगढ़ स्थित आवास में किया गया है। इस मौके पर बोलते हुए रमाकांत दोहरे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय दोहरे समाज महासंघ ने कहा कि कड़ी मेहनत से प्रतिभा निखरती है अगर अनुभवी लोगों का साथ मिले तो हमारे युवा प्रतिभावान निकल सकते हैं, उन्होंने कहा कि हमारे बहुजन समाज के लोग कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रकाश बिखेर रहे है, अब बॉलीवुड और विभिन्न टीवी सिरियल्स में नित्य नई उचाइयां को छू मानसिंह करामाती जी को देख कर बड़ा हर्ष एवं गर्व होता है। अभिनेता मानसिंह करामाती ने भी अपना जीवन परिचय दिया तथा अपने अनुभव शेयर किए। मूलरूप में ग्राम पट्टीपुरा हालनिवास राजेंद्रनगर उरई निवासी करामाती बचपन से ही प्रतिभा के धनी हैं, स्कूल शिक्षा के दौरान भी अभिनय करते रहते थे।

बसपा मण्डल कोर्डिनेटर शेलेन्द्र शिरोमणि ने कहा कि इन सभी को देखकर हमारे बच्चों को प्रेरणा मिलती हैं, बसपा नेता कमल सिंह दोहरे ने कहां कि दोहरे महासंघ प्रतिभावान युवाओ की हर सम्भव मदद करेगा, महासंघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने भी सम्बोधित किया। सफल संचालन कर रहे राम अवतार गौतम अध्यापक ने कहा कि दोहरे महासंघ द्वारा ऐसे कार्यक्रमों को कराने से प्रतिभावान युवाओ का उत्साह बर्धन होगा। इस मौके पर श्रीमती किरन चौधरी, स्पेंद्र कुमार धरमपुरा रेनू सिंह, प्रतिभा कमल, मनीष चौधरी, शेलेन्द्र , कुमार, कमल सिंह दोहरे अध्यापक, रमाकान्त चौधरी, रामौतार गौतम बीजापुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
