कोंच(जालौन): कोंच क्षेत्र के ग्राम सदूपुरा में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में मंगलवार को उपस्थित श्रोताओं को कथा का संगीतमय रसपान कराते हुए कथावाचक रामप्रकाश भारद्वाज ने कंस वध, महारास लीला सहित भगवन की शिक्षा दीक्षा व गुरुकुल में प्रवेश से लेकर कंस वध व रुकमणी विवाह लीला का विस्तार पूर्वक वर्णन किया।कथा का श्रवण करने वाले महिला व पुरुष श्रोतागण आनंदित होकर झूमते हुए दिखाई दिए।
अंत में आरती उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान पारीक्षत अभिलाषा देवी द्वारिका प्रसाद, ग्राम प्रधान बृजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह मास्टर, किशोरी शरण, अशोक कुमार, गौरव, मुरारी चौरसिया, राजेश पाराशर, चंद्रप्रकाश आदि उपस्थित रहे।