कदौरा जालौन
किसानों ने प्रधान पुत्र को बनाया बंधक, बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े किसान
कदौरा जालौन कदौरा ब्लाक क्षेत्र की गोशालाओं का बुरा हाल है गोशाला के नाम पर आए हुए बजट की सिर्फ बर्बादी हो रही है गोवंश अन्ना विचरण कर किसानों की तैयार खड़ी खरीफ की तिल, मूंग, उडद, जुआर, बाजरा, अरहर, व धान आदि की फसल को बर्बाद कर रहे है आज दिन में चन्दरसी गोशाला से छूटे 60 से 70 गोवंशियो ने किसानों की 39 बीघा फसल को रौंद व चर कर बर्बाद कर दिया आक्रोशित किसानों ने सभी गोवंशियो को फिर से ले जाकर गोशाला में बंद किया और किसान गोशाला के बाहर हंगामा करने लगे यह बात किसी तरह से प्रधान हरिराम को मालूम हुई तो उसका पुत्र अनूप कुमार गोशाला पहुचा और किसानों से भिड़ गया जिस पर किसानों ने प्रधानपुत्र अनूप कुमार को बंधक बना लिया और बड़े सक्षम अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गए काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा ग्रामीणों ने बीच बचाव कर किसी तरह से प्रधान पुत्र को आक्रोशित किसानों के बीच से छुड़वाया लेकिन इससे पहले अन्ना गोवंशियो ने किसान मनोज राजपूत 12 बीघा अरहर और जुआर,

हरिश्चन्द्र 6 बीघा मुगफली , जय कुमार 4 बीघा मूंगफली, राम कुमार पूर्व प्रधान 4 बीघा जुआर और अरहर, देवेन्द्र 3 बीघा जुआर अरहर, रामप्रकाश 4 बीघा जुआर, घसीटा 6 बीघा जुआर,की फसल को पूर्णतयः नष्ट कर दिया वही किसानों ने प्रधान और सचिव पर आरोप लगाया कि वह अपनी जिम्मेदारी का सही निर्वहन नही कर रहे है जबकि जिला प्रशाशन व जिलाधकारी ने शख्त निर्देश दिए है की किसानों की फसल में गोवंशियो के द्वारा कोई नुकसान नही होना चाहिये लेकिन ग्राम सचिव तथा प्रधान मिलकर आये हुए बजट की निकासी कर उसे बंदरबांट कर रहे है वही बी डी ओ अश्वनी कुमार सिंह का कहना है कि उक्त मामले की जानकारी मिली है सचिव को मौके पर भेजकर किसानों की समस्या का समाधान करवाया जा है और जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी
