बदायूँ शिखर ब्यूरो
कन्नौज : जिले के तिर्वा में पुत्र की मौत के बाद तनावग्रस्त रहने वाले पिता ने तमंचे से गोली मार ली। घायलावस्था में परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए जंहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली के सरैया गांव निवासी भगवानदीन (40) पुत्र मातादीन अपनी मां सोमवती, पत्नी अनीता, पुत्र आशीष व अनुभव के साथ रहते थे। बेटे अनुभव की 15 दिन पहले बुखार से मौत हो गई थी।
दस नवंबर को बेटे की मौत के बाद बड़ा बेटा आशीष अपनी बुआ के घर चला गया। पत्नी मायके चली गई। मां सोमवती ने बताया कि भगवानदीन पुत्र के गम में तनाव ग्रस्त रहने लगा। बुधवार की रात वह अपने दरवाजे पर लेटी थी।
बेटा अंदर कमरे में था। गुरुवार की सुबह 5 बजे बेटे ने गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। कमरे में युवक लहुलुहान अवस्था में पड़ा था। आनन-फानन मेडिकल कॉलेज ले आए। जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का समाचार सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां सोमवती ने पुलिस को तनाव के कारण गोली मारकर आत्महत्या की तहरीर दी।