अलीगढ़ : योजना के तहत छह चरणों में पात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। पहले चरण में बेटी के पैदा होने पर दो हजार, दूसरे चरण में टीकाकरण होने पर एक हजार, तीसरे चरण में कक्षा एक में प्रवेश पर दो हजार, कक्षा छह में प्रवेश पर दो हजार, पांचवें चरण में कक्षा नौ में प्रवेश लेने पर तीन हजार और अंतिम व छठवें चरण में इंटर में दाखिले पर पांच हजार रुपये सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं।
बाल सेवा योजना का मिल रहा लाभ :
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जनपद में सरकार की ओर से कोरोना से प्रभावित बच्चों को भी आर्थिक सहायता दी गई है। ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या दोनों में से किसी एक की भी मृत्यु कोविड से हुई है और जिस बच्चे की उम्र 18 वर्ष से कम है, ऐसे 300 बच्चों को बाल सेवा योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के लिए 4000 रुपए की धनराशि प्रतिमाह दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो जिनके माता-पिता की मृत्यु या दोनों में से किसी एक की भी मृत्यु अगर मार्च 2020 के बाद कोविड के अलावा अन्य बीमारी से ग्रसित मृत्यु हुई है, तो ऐसे 200 बच्चों को बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत 2500 रूपए प्रति माह की दर से आर्थिक सहायता दी जा रही है। उनका कहना है कि जनपद में प्रधानमंत्री द्वारा पीएम केयर फंड से ऐसे 13 बच्चे हैं, जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु कोविड से हुई है। उन्हें 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।