BUDAUN SHIKHAR
लखनऊ
रिपोर्ट -आर के आजाद
कमलेश तिवारी हत्यकांड में एक और गिरफ्तरी।
यूपी एटीएस ने बरेली से मौलाना को गया गिरफ्तार
आरोप है हत्या के बाद दोनों हत्यारों की इसने मदद की थी
यूपी एटीएस लखनऊ लेकर पहुंची रही है मौलना को।
हत्या के दौरान आरोपी के हाथ मे लगा था चाकू जिसका इलाज कराने बहार निकालने सहित अन्य कामो में किया था मदद।
गिरफ्तार किए गए मौलाना कैफी बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहाबाद इलाके के हैं

