BUDAUN SHIKHAR

लखनऊ

REPORT – R K AZAD

कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ।

दोनों हत्यारे लखनऊ के ही नाका थाना क्षेत्र के खालसा इन होटल में ठहरे थे।

हत्या करने वाले दोनों व्यक्तियों के भगवा कपड़े और बैग बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मिलकर पूरे कमरे की सघन जांच की है।

हत्या करने के बाद हत्यारों की लोकेशन भी ट्रेस हो गई है।

लखनऊ से निकल के हरदोई और बरेली होते हुए गाजियाबाद तक की लोकेशन मिली है।

कमलेश तिवारी की हत्या करने ट्रेन से लखनऊ आए थे हत्यारे

चारबाग रेलवे स्टेशन से कमलेश के घर का पता पूछते हुए गणेशगंज पहुंचे थे दोनों हत्यारे

हत्यारों की लोकेशन हरदोई से मुरादाबाद होते हुए गाजियाबाद में मिली

हत्यारों ने गूगल की मदद से कमलेश तिवारी की जानकारी जुटाई

गूगल मैप से कमलेश तिवारी की लोकेशन तलाश कर खुर्शेदबाग पहुंचे हत्यारे

हत्यारों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने 3 मोबाइल नंबर खंगाले

17 अक्टूबर को एक्टीवेट हुआ मोबाइल नम्बर राजस्थान का निकला

वारदात के एक दिन पहले रात करीब साढ़े 12 बजे कमलेश को कॉल की गई थी

पड़ताल करने पर कानपुर देहात के टैक्सी चालक का निकला मोबाइल नम्बर

हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की 10 टीमें लगाई गई

गुजरात भेजी गई टीम को लीड कर रहे हैं लखनऊ के एसपी क्राइम

गुजरात के हवाई अड्डों से दिल्ली और लखनऊ की फ्लाइट के यात्रियों से भी की गई पूछताछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *