संवाद सूत्र, मिरहची: थाना मारहरा क्षेत्र के गांव सोनोंठ में शनिवार की शाम अपने प्लाट में मिट्टी डाल रहे युवक की बिजली के तार से चिपककर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
श्यामसुंदर दीक्षित पुत्र किशनवीर दीक्षित उम्र 35 वर्ष शनिवार की शाम सोनोंठ गांव में अपने प्लाट में मिट्टी डाल रहा था। उसी समय प्लाट में बिजली का टूटा तार पड़ा था। शाम होने के कारण श्यामसुंदर को बिजली का तार दिखाई नहीं दिया। मिट्टी डालते समय अचानक मृतक का पैर बिजली के तार से उलझ गया। तार से उलझने के समय उसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी। जिससे श्यामसुंदर चिपक गया और करंट लगने से वह वहीं मौके पर ही गिर गया। आसपास के लोगों ने श्यामसुंदर की चीख सुनी और वह मौके पर पहुंचे। जैसे तैसे लोगों ने श्यामसुंदर को बिजली तार से छुड़ाया। बिजली तार से छूटने के बाद लोगों ने श्यामसुंदर को पकड़कर देखा तो उसके शरीर में गर्मी थी। परिजन जीवित देख श्यामसुंदर को कासगंज उपचार के लिये ले गये, जहां चिकित्सकों ने श्यामसुंदर को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता किशनवीर दीक्षित की तहरीर पर पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध मुकद्दमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।