अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहाँपुर महानगर के स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय की इकाई की घोषणा की गई।

इकाई गठन के दौरान प्रांत उपाध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल जी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन है जिसकी स्थापना 9 जुलाई 1949 को राष्ट्रहित व छात्रहित के लिए हुई थी और तब से लेकर अब तक संगठन ने हमेशा विद्यार्थियों के लिए अनेको हित के कार्य किए है तथा आप सभी को संगठन कार्यपद्धति का पालन करते हुए ठीक आचरण रखते हुए संगठन का कार्य करना है

महानगर एवं जिला संगठन मंत्री आकाश जी ने सभी कार्यकर्ताओं को नवीन दायत्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं व बधाई

जिला प्रमुख बृजेश मिश्रा जी ने दायित्वों की घोषणा की

जिन

कार्यकर्ताओ के नाम निम्न है।

कॉलेज अध्यक्ष. करन प्रताप सिंह

उपाध्यक्ष. राजन सिंह

उपाध्यक्ष. आनन्द जी

उपाध्यक्ष. शालू राजपूत

मंत्री. रूपम

सहमंत्री. अभिषेक सिंह

सहमंत्री. हीरानाज

सहमंत्री. प्रांजली शर्मा

सोशल मीडिया संयोजक . सावन कश्यप

सह सोशल मीडिया संयोजक.अंशिका बाजपेई

आंदोलन प्रमुख . सूर्यांश रघुवंशी

सह प्रमुख . अभिषेक

SFD संयोजक . विषम तिवारी

सह संयोजक. आदित्य कुमार

कार्यकारिणी सदस्य अंकुर ,गोपाल सौरभ ,उदित, गंगा प्रसाद ,सोनपरी सुरजीत आदि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया

इकाई गठन में मुख्य रूप से प्रांत उपाध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल , महानगर एवं जिला संगठन मंत्री आकाश , जिला प्रमुख बृजेश मिश्रा , अर्जुन राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *