लखनऊ : लखनऊ में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा में शामिल होने के लिए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे। उन्होंने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कल्याण सिंह निर्णय लेने में देरी नहीं करते थे। उन्होंने बसपा और मायावती की ओर से कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी।
वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कल्याण सिंह महान नेता थे। हम सब उनका आदर करते हैं और उनका कोई भी सपना अधूरा नहीं रहने देंगे।