संजय शर्मा
बदायूं । भारतीय किसान यूनियन ने खंडवा मेवली मार्ग को लेकर उसकी श्रेणी बदलवाने के लिए आला अधिकारियों के लिए नोटिस दे दिया 24 फरवरी को लोक निर्माण विभाग पर होगा धरना आज भारी संख्या में वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह व मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना जिला प्रभारी झाझन सिंह के नेतृत्व में आज बदायूं में ज्ञापन सौंपा गया भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने कहा यह लड़ाई आर पार के साथ लड़ी जाएगी
उन्होंने कहा अभी तक आला अफसरों ने इस मार्ग की दुर्दशा नहीं देखी है इस मार्ग के लिए श्रेणी बदलवाने के लिए अब चाहे जो भी समय लगे इससे पीछे नहीं हटा जाएगा भारतीय किसान यूनियन हमेशा आर पार के साथ अपना काम को अंजाम देने के बाद ही आंदोलन को खत्म करती है आज दर्जनों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी आला अफसरों से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा उधर मेवली पर धरने पर लोग बैठे रहे कल बदायूं में लोक निर्माण विभाग पर धरना किया जाएगा ऐसा अल्टीमेटम लिखकर दे गए भारतीय किसान यूनियन के बड़े नेता मेबली धरने पर चौधरी सूरज पाल चौधरी रुकुम सिंह ।