बदायूँ : 21 जुलाई। उ.प्र. माटीकला बोर्ड लखनऊ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति कल 23 जुलाई 2022 को जनपद बदायूँ में आकर अपरान्ह 01 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में माटीकला से जुड़े कामगारों को आवंटित पट्टों की वस्तुस्थिति, उनकी संख्या तथा उन पर हुए अवैध कब्जों के सम्बंध में जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई एवं जल संसाधन, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, लीड बैंक अधिकारी एवं माटी कला बोर्ड के लाभार्थियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
—-