बदायूँ : 07 दिसम्बर। जिला अधिकारी मनोज कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि कल 9 दिसंबर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर जनसामान्य को सुरक्षित यातायात नियमों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए जनपद के समस्त शासकीय कार्यालय, स्कूल एवं कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कराए जाने की अपेक्षा की गई है। डीएम ने इस संबंध में निर्देश दिए कि जनहित में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए अपने-अपने कार्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करें।
—-