अलीगढ l चंडौस क्षेत्र के गांव कसेरु में रविवार रात्रि को रामलीला का शुभारंभ धार्मिक सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने सयुंक्त रूप से फीता क़ाट कर किया गया । पर्दा हटते ही भगवान स्वरूप में सजे कलाकारों पर पुष्प वर्षा कर आरती की गई।

जिसके बाद राम- रावण जन्म और नारद मोह लीला का मंचन किया गया।इस अवसर पर धार्मिक सेवा संस्था कसेरू के अध्यक्ष भूरा सोलंकी,प्रबंधक नरेश सिंह,कोषाध्यक्ष मामराज सिंह,बंटी सिंह,रविंद्र सिंह संरक्षक लालू सिंह,कृष्ण कुमार,हरिओम शर्मा,अनुज सोलंकी,जितेंद्र सोलंकी,बंटी सिंह,कन्नू सोलंकी, हेमंत सिंह,अर्जुन सिंह,दीपक सिंह,अमित सोलंकी,सचिन सोलंकी मोहन सिंह,सुरेश शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
