संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा के चौराहे पर इन दिनों चोरों का आतंक व्याप्त है। मंगलवार की शाम कुछ समय के अंतराल में चोर दुकानों के सामने खड़ीं दो बाइकों को चुरा ले गये। कुछ समय के अंदर बाजार से दो बाइकें चोरी हो जाने से ग्राहकों और व्यापारियों में हडकंप व्याप्त हो गया है। हांलांकि चौकी इंचार्ज जवाहर सिंह धाकड़े ने चोरी की तहरीर मिलने के थोड़ी समयावधि में एक बाइक को मय चोर सहित घर से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

 

कस्बा निवासी अमित कुमार की दुकान पर रह रहे कर्मचारी कमल कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी खैरपुर थाना मारहरा की बाइक दुकान के बाहर खड़ी थी शाम के समय बहुत देर से घात लगाये बैठे दो बाइक चोर कमल की हीरो स्पलेंडर चोरी कर ले गये। कमल ने पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों को बाइक चुराकर मारहरा मार्ग की ओर ले जाते देखा। वहीं थोडी ही देर पश्चात कासगंज स्थित राजवीर टेंट की दुकान पर खड़ी सुहैल पुत्र इसराइल निवासी गांव कुटैना मांफी की बाइक भी चोर चुरा ले गये। अचानक थोड़े समय में दो बाइकों की चोरी हो जाने की सूचना लोगों में फैल गई। बाइक चोरी की लिखित सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज कस्बा मिरहची जवाहर सिंह धाकड़े चोरी की बाइकों की बरामदगी को सुरागरसी में जुट गये। थोड़ी सी मशक्कत के बाद चौकी प्रभारी को सफलता मिल गई। उन्होंने सुहैल की बाइक को कस्बा के ही निवासी के घर से चोर को बाइक सहित बरामद कर लिया। पुलिस दूसरी बाइक की बरामदगी को प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *