संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी

विद्युत विभाग के प्रति व्यापारियों में आक्रोश

मिरहची, एटा– कस्बा के बाजार में बिजली के तार टूटकर गिरने की बात आम हो चली है। तीन दिनों से लगातार बाजार के बींचोबीच शाम के समय अचानक जमकर आतिशबाजी होती है। उसी दरम्यान स्पार्किंग के साथ तार टूटकर गिरते हैं। खैर इस बात की रहती है कि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है।

आये दिन कस्बा मिरहची के घनी आबादी वाले बाजार के इलाके में तीन दिनों से स्पार्किंग होने के साथ तार टूटकर गिरने की घटना से आजिज कस्बा के व्यापारियों ने विद्युत उपकेंद्र मिरहची पर पहुंचकर कस्बा के जर्जर हो चुकी एच.टी. तारों को बदलवाने, एच.टी. लाइन के नीचे सेफ्टी जाल लगवाये जाने, जर्जर हो चुकी प्लास्टिक केबल को बदलवाने एवं कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र को रोस्टर के आधार पर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने के साथ रोस्टिंग के नाम पर हो रही अंधाधुंध कटौती को रोकने की मांग की। व्यापारियों की मांग को देखते हुये एस.डी.ओ. प्रथम आनंद शर्मा एवं अवर अभियंता रिषीराम के साथ कस्बा मिरहची पहुंचे। अधिकारियों के कस्बा पहुंचने पर एकत्रित हुये व्यापारियों ने अधिकारियों को बिजली विभाग की कमियों को गिनाते हुये उसमें जल्द से जल्द सुधार कराये जाने की मांग की। व्यापारियों की शिकायत पर एस.डी.ओ. आनंद शर्मा ने मुख्यालय से अतिरिक्त पड़ी केबल को मंगाकर तत्काल बदलवाया। साथ ही बिजली कटौती, जर्जर प्लास्टिक केबल को भी जल्दी ही बदलवाने का आश्वासन दिया। विद्युत अधिकारियों से शिकायत करने वालों में राजेंद्र प्रसाद, संतोष सर्राफ, विनोद चौहान, देवांशु गांधी, खिलाड़ीराम साहू, हरेश गांधी, शीलेंद्र नायक, पिंटू यादव, शालू गुप्ता, अमित गुप्ता, अतुल सर्राफ आदि अनेक छोटे बड़े व्यापारी शामिल थे।

फोटो कैप्सन–कस्बा पहुंचे एस.डी.ओ. आनंद शर्मा एवं जे. ई. रिषीराम को अपनी समस्याओं से अवगत कराते व्यापारी।

–जर्जर हो चुकी एच.टी. लाइन को बदलते विद्युतकर्मी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *