संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा के मुख्य बाजार में व्यापारी ने राहगीरों को शरबत वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भीषण गर्मी से राहत पाने को राहगीरों ने जमकर शरबत का लुत्फ उठाया।
कस्बा निवासी प्रदीप माहेश्वरी ने एकादशी पर्व के अवसर पर राह निकल रहे सैकड़ों राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से रूह आफजा शरबत वितरण किया। वहीं नगर पंचायत मिरहची की नवनिर्वाचित अध्यक्षा लक्ष्मी देवी उपाध्याय ने घर के सामने से निकल रहे मार्ग के सैकड़ों राहगीरों को शरबत पिलाया, फल खिलाये साथ ही गांव की कन्याओं को नगद मुद्रा भेंटकर पुण्य लाभ अर्जित किया। शरबत पीने वाले श्रद्धालुओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष को आशीष दिया। शरबत वितरण कार्यक्रम में सत्यम राघव, विशेष यादव, अशोक सविता, यशवीर सिंह, अखिलेश, लक्ष्मन सिंह, तन्नु, अनुज, शैलू, विशाल गोला, अवनीश माहेश्वरी, दीपक महाजन सभासद, सत्यपाल सभासद, राजेश गुप्ता टिंकू, जयप्रकाश कश्यप, अमित गुप्ता, प्रवल माहेश्वरी, प्रसार माहेश्वरी, मयंक माहेश्वरी, प्रतीक माहेश्वरी, प्रखर माहेश्वरी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
कस्बा मिरहची के चौराहे पर शरबत वितरण करते व्यापारी प्रदीप माहेश्वरी।
–जिन्हैरा स्थित अपने आवास पर गांव के बच्चों और राहगीरों को शरबत के साथ फल वितरण करतीं नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्षा लक्ष्मी देवी उपाध्याय।