*डीएम इंद्र विक्रम सिंह की नई पहल*
अलीगढ l अगर आप भी किसी शिकायत को लेकर परेशान है और कही आपकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है तो अब लिया जायेगा और इसके लिए ना आपको कही जाने की जरुरत होगी ना ही अधिक समय ख़राब करने की घर बैठे ही समस्या का समाधान होगा l डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने जनता का समय और धन बचाने के लिए एक नई पहल शुरू की है l
जिसके लिए आपको अपनी शिकायत डीएम वार रूम के इन 7417212387,9457296582 नम्बरो पर दर्ज करानी होगी l और जल्द ही आपकी समस्या का घर बैठे ही समाधान हो जायेगा l डीएम के निर्देश के बाद पहले दिन शनिवार को नगर निगम, सड़क, बिजली विभाग से सम्बंधित कई शिकायत डीएम वार रूम पर मिली जिनके जल्द निस्तारण के आदेश दिए गए है l