जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : जिला कांग्रेस कार्यालय पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. जयंती बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवनी पर प्रकाश डाला।

जिला कांग्रेस कार्यालय पर मंगलवार को भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ एवं संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी स्मृति में एक बैठक का आयोजन किया। जयंती बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज में दबे-कुचले, पिछड़े एवं दलितों के उद्धार के लिए उनके किए गए कार्यों के बारे में बताया।

वहीं प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि वे अपना सारा जीवन समाज के उत्थान के लिए सोचते एवं करते रहे. वे मुख्यमंत्री होते हुए भी अपना सारा जीवन एक आम इंसान की तरह सुख-वैभव को त्याग कर व्यतीत किया. उन्होंने बिहार में पिछड़ों के लिए 27% आरक्षण एवं दसवीं क्लास तक नि:शुल्क शिक्षा देने का काम किया ताकि गरीब का बच्चा भी बिना किसी बाधा का शिक्षा ग्रहण कर सके. वे 1952 के विधानसभा चुनाव के बाद अपने अंतिम सांस तक विधानसभा के सदस्य रहे।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेशसिंह राठौर ,वीरेश तोमर, जिला मुख्य महासचिव अंकित चौहान, राम रतन पटेल ,अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव जाविर जैदी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इकलास अहमद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *