जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : कांग्रेस की तरफ से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का 26जनवरी को शुभारंभ हुआ। इसके तहत कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर राहुल गांधी का संदेश पहुंचाया और मोदी सरकार की नाकामयाबियों को गिनाया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सलारपुर विनय मिश्रा , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सलारपुर ब्लाक राम रतन पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव कमल कांत शर्मा के संयुक्त आयोजन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप के मुख्य आतिथ्य में ग्राम सिलहरी में प्रारंभ की गई। कांग्रेसजनों ने माननीय राहुल गांधी द्वारा लिखे हुए पत्र को लगभग सिलहरी के समस्त घरों पर पहुंचकर उनके साथ वार्ता करके वह पत्र दिया , राहुल गांधी के पत्र पाने के बाद महिलाओं में युवाओं में किसानों में उत्साह का संचार हुआ और उन्होंने कहा की देश के इस नौजवान ने 35 00किलोमीटर यात्रा करके देश को एक देश को एकता के सूत्र में जोड़ने के प्रयास किया है उनका यह प्रयास किसी तपस्वी से कम नहीं है और उनकी यात्रा किसी तपस्या से कम नहीं है कांग्रेस जनों ने पिछले वर्षों में जो कांग्रेस ने कार्य किए हैं उनका भी पर्चा लोगों में बांटा एवं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए कृत्यों को भी लोगों को आभास कराया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनीता सिंह, उपाध्यक्षा उपासना सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, न्याय पंचायत बरातेगदार के अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, ग्राम अध्यक्ष सिलहरी अंकित ,किसान यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पटेल, चंद्रपाल सिंह ,सुरेश कुमार, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव शशांक राठौर ,शिवम साहू, कल्याण यादव ,आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *