जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर राहुल गांधी का संदेश पहुंचाया साथ हीमोदी सरकार की नाकामयाबियों को गिनाया।

ब्लाक कादरचौक के ग्राम भदरौलिया में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हाथ से जोड़ो हाथ कार्यक्रम के अंतर्गत राहुल गांधी के पत्र और भारतीय जनता पार्टी की कथनी करनी की चार्ज सीट पूरे गांव में हाथ से जोड़ो हाथ नारे के साथ बांटी। साथ ही राहुल गांधी के 3,500 किलोमीटर यात्रा के अनुभवों के चिट्ठी भी लोगों को पढ़कर सुनाई और ग्राम वासियों को दी । ग्राम भदरौलिया में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमवीर शाक्य की चौपाल पर ग्राम के सभी समाज के लोग जुड़े और एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने की। इस बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप रहे। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा सालाना 2 करोड नौकरियों का जुमला देने वालों ने बेरोजगारी दर की 45 सालों के शिखर पर पहुंचा दी। एक करोड़ दस लाख सरकारी पद खाली हैं, मोदी राज में पढ़ाई 3 गुना महंगी है करोड़ों शिक्षित व मजदूरी पकोड़े तलने डिलीवरी ब्वॉय बनने पर मजदूरी करने पर लगे हैं।

 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेन्द्र कश्यप ने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों की वजह से से 700 किसानशहीद हुए और अर्थव्यवस्था को ₹60000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ मोदी राज में 89,184 किसानों ने आत्महत्या की ,मोदी सरकार ने किसानों की किसान सम्मान निधि बंद की,।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश कुमार ने कहा कोविड में जब गंगा में हजारों लाश तैर रही थी लोग ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे थे तब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस समय चुनावी रैलियों में वोट मांग रहे थे ।

महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमती उपासना सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में कुपोषण बड़ा है और भारत में आज 21 करोड़ बच्चे कुपोषण का शिकार है।

जिला पंचायत सदस्य जिला कांग्रेस महासचिव रजनी सिंह ने कहा कि मोदी राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध 27% बढ़ा और 2021 में प्रतिदिन 86 बलात्कार हुए ,और महिलाओं को बढ़ाने की बात करने वाले सत्ता नशीनों ने महिलाओं को अधिकार नहीं दिए जो उन्हें मिलने चाहिए थे ।

जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल ने कहा कि आज एक डालर को 40 के बराबर करने का दावा करने वाले रुपए का मूल्य डालर के सामने 82 तक गिरने से नहीं रोक पाए ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास अहमद दें कहा कि सत्ता की भूख में लोकतंत्र का विनाश सरकार में किया गया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ओमवीर शाक्य ने अभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया तभी इसके उपरांत सभी का कांग्रेस जन हाथ से जोड़ो हाथ ,राहुल गांधी के साथ के नारे के साथ पूरे गांव में घूमे तथा लोगों को राहुल गांधी का पत्र और रिपोर्ट कार्ड कुछ का साथ , कुछ का विकास ,सबके साथ विश्वासघात। के पंपलेट भी लोगों में बांटे।

इस अवसर पर रूम सिंह , सत्य भान हाकिम सिंह, रामपाल शर्मा, वलवंत सिंह ,राजवीर ,सिंह ,जितेन कुमार ,ज्ञान सिंह ,बृजपाल, अमर सिंह नवी दूले, सहवास खान, संदीप कुमार ,प्रभु दयाल यादव, चंद्रभान ,आकाश, हितेंद्र, अशोक धर्मेंद्र आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *